वो आई है लौटकर घर चुपचाप-सी,
कहती है, भाई से कुट्टी हुई है।
नहीं चाहिए उसके खिलौने, और साथ भी
ऐसे रूठी जैसे सुबह ही रूठी हुई है।
नहीं हो तुम मेरी मम्मा अगर पास आएगा वो,
ऐसी एक सख़्त-सी ताक़ीद मुझको हुई है।
लेकिन जो मैं कान पकडू़ं भाई का
तो मुझपर बरसती है।
जैसे कोई गलती ही मुझसे हुई है।
जाने कब मिल जाते हैं दोनों,
पिघल जाता है गुस्सा,
यूं हो जाते हैं फिर एक साथ
जैसे मेरी ही कुट्टी उनसे हुई है!
कहती है, भाई से कुट्टी हुई है।
नहीं चाहिए उसके खिलौने, और साथ भी
ऐसे रूठी जैसे सुबह ही रूठी हुई है।
नहीं हो तुम मेरी मम्मा अगर पास आएगा वो,
ऐसी एक सख़्त-सी ताक़ीद मुझको हुई है।
लेकिन जो मैं कान पकडू़ं भाई का
तो मुझपर बरसती है।
जैसे कोई गलती ही मुझसे हुई है।
जाने कब मिल जाते हैं दोनों,
पिघल जाता है गुस्सा,
यूं हो जाते हैं फिर एक साथ
जैसे मेरी ही कुट्टी उनसे हुई है!
1 टिप्पणी:
bachpan ki yaden taja ho gai..
एक टिप्पणी भेजें