राजेन्द्र यादव मुझसे पूछते हैं, "नौकरी क्यों छोड़ी?"
"बच्चों के लिए," मैं कहती हूं।
"कितने बच्चे हैं तुम्हारे? कितने बड़े हैं?" उनका अगला सवाल है।
"दो। दो बच्चे हैं चार साल के।"
"दोनों चार साल के हैं? जुड़वां हैं? बेटा-बेटा या बेटी-बेटी?"
"जी, बेटा-बेटी।"
"अच्छा, ऐसा भी होता है? बेटा-बेटी भी जुड़वां होते हैं?"
मेरा दिमाग तुरंत साहित्य में ऐसा कोई उदाहरण ढूंढ निकालने के लिए तत्परता से दौड़ने लगता है। लेकिन रह-रहकर एक ही जगह जाकर अटकता है। फिल्म 'जोश' में ऐश्वर्या और शाहरुख भी तो जुड़वां भाई-बहन थे। आपने नहीं देखी? ज़ाहिर है, मैं उनसे ये तो नहीं पूछ सकती। कम-से-कम पहली मुलाकात में तो बिल्कुल नहीं।
उनके कमरे से बाहर निकलने के बाद मुझे याद आया कि शेक्सपियर के एक नाटक "ट्वेलफ्थ नाइट" में मुख्य पात्र ओलिविया और सेबैस्टियन जुड़वां भाई-बहन हैं। जिस मार्क एन्टॉनी और मिश्र की रानी क्लेयोपेट्रा की दुखांत कहानी उन्होंने अपने नाटक "एन्टनी एंड क्लेयोपेट्रा" में लिखी उन्हें भी जुड़वां बेटा-बेटी ही हुए। और तो और शेक्सपियर के भी जुड़वां बेटा और बेटी थे - हैमनेथ और ज्युडिथ, जिनसे प्रेरणा लेकर उन्होंने "ट्वेलफ्थ नाइट" भी लिखी और "कॉमेडी ऑफ एरर्स" भी। कहीं ये भी पढ़ा था कि ग्रीक माइथोलॉजी में सूर्य देवता अपोलो और चंद्रमा की देवी आर्टेमिस भी जुड़वां भाई-बहन हैं जो ज़ियस और लीटो की संतानें हैं। दूर क्यों जाएं, अरूंधती रॉय की "गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स" में राहेल और एस्था भी तो जुड़वां भाई-बहन ही हैं।
काश इतना सबकुछ राजेन्द्र जी को बताकर इम्प्रेस किया होता। फिलहाल, ये जानकारी अपने बच्चों के लिए संजोकर रख रही हूं।
2 टिप्पणियां:
.
twins can be of two types--
1- Identical twins- where both the child are of same sex.
2- Unidentical twins- where the twins are of different sex.
.
Adya-Adit will be the example :)
(fingers crossed, best wishes and prayers)
एक टिप्पणी भेजें