क्या बांटूं फिर? क्या लिखूं चिट्ठी में? बस ये समझ लो कि सब कुशल-मंगल है और तुम्हारे लिए भी मंगलकामना है। मन के व्याकुल होने का इंतज़ार करती हूं, कि फिर लिखने को कोई बात होगी तब शायद...
फिलहाल बसंत पर लिखी गुरुदेव की कविता का एक अनुवाद पढ़ो जो अपनी खिड़की पर बैठकर जेठ की बिदाई और आषाढ़ की आमद के इंतज़ार में लटके पके हुए आमों को गिनते हुए एक दोपहर किया था मैंने। दो धृष्टता एक साथ - पहले तो कविता के अनुवाद की धृष्टता और दूसरी, मूल कविता से लेते हुए भी बसंत का लिंग बदल देने की। (बसंत प्रियतम ही तो है, जिसका इंतज़ार कभी शेष नहीं होता)
कविता का नाम याद नहीं, इंटरनेट से निकाला था कभी। इच्छा हो तो तुम भी कभी नाम निकाल लेना।
इठलाता हुआ आया बसंत
अपनी शोभा-यात्रा के कोलाहल के साथ
और,
भर गया मेरा आंगन फूलों और कहकहों से
वन में निकल आए नए पत्तेचूमकर आसमान को उसने कर दिया था गहरा लाल।
चुपचाप मिलने आया मुझसे
कोई दूसरा वसंत
बैठ गया मेरे कमरे के एक कोने में
विचारमग्न।
अनंत आकाश का किया मुआयना, बसंत ने
उसकी निगाहें पहुंचीं ठीक वहीं जहां
हरितिमा धुंधली होकर गुम हो जाती है नील रंग में
और वसंत की गहरी, हैरान एकटक नज़र के आगे
हो जाती है एकरंग।
Spring came in happy ruckus
With her clamorous cortege
Whereby,
Filling my yard with laughter and flowers
The forest with new leaves,
Painting deep scarlet kisses across the sky.
Quietly paid me a visit today
A very different spring.
Sat in the corner of my room
Pondering.
Surveyed the endless sky, spring did
Her gaze fixed to that spot, where
All the green faints and fades into blue
Becoming one under her deep, curious stare.
With her clamorous cortege
Whereby,
Filling my yard with laughter and flowers
The forest with new leaves,
Painting deep scarlet kisses across the sky.
Quietly paid me a visit today
A very different spring.
Sat in the corner of my room
Pondering.
Surveyed the endless sky, spring did
Her gaze fixed to that spot, where
All the green faints and fades into blue
Becoming one under her deep, curious stare.
4 टिप्पणियां:
सुन्दर रचना साझा करने के लिए आभार
जितनी सुन्दर कविता है, उतना ही सुन्दर है उसका फॉण्ट। कौन सा है?
मन कमल का चिकना पत्ता हो गया है। कुछ ठहरता ही नहीं यहां...nice imagination ma'am...
म श्री एडम्स केविन, Aiico बीमा ऋण ऋण कम्पनी को एक प्रतिनिधि हुँ तपाईं व्यापार को लागि व्यक्तिगत ऋण चाहिन्छ? तुरुन्तै आफ्नो ऋण स्थानान्तरण दस्तावेज संग अगाडी बढन adams.credi@gmail.com: हामी तपाईं रुचि हो भने यो इमेल मा हामीलाई सम्पर्क, 3% ब्याज दर मा ऋण दिन
एक टिप्पणी भेजें